What is Digital Electronics


 What is Digital Electronics                                                              Digital Electronics 

 

Introduction  -    

                           डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग हम डाटा                    प्रोसेसिंग , कन्ट्रोल सिस्टम , संचार तथा मापन में करते हैं । Analog electronics मे आउटपुट वोल्टेज इनपुट वोल्टेज के अनुसार परिवर्तित होते रहते हैं अर्थात् आउटपुट वोल्टेज के अनन्त मान होते हैं ।  वह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट जो दो स्टेट ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया जाता है . डिजिटल सर्किट कहलाता है । इस प्रकार डिजिटल सर्किट में आउटपुट वोल्टेज की केवल दो अवस्थाएँ होती है / इलेक्ट्रॉनिक्स की वह ब्रांच जिसमें हम डिजिटल सर्किट का अध्ययन करते हैं , डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स ( digital electronics ) कहलाती है ।

     सिग्नल को दो भागों में बांटा गया है 

     1. एनेलॉग सिग्नल , 

     2. डिजिटल सिग्नल 


1.Analog Signal -एनेलॉग सिग्नल के अनन्त मान होते है तथा ये सिग्नल समय के साथ - साथ लगातार परिवर्तित होते रहते हैं ।  Sine wave , Triangular wave इत्यादि एनेलाँग सिग्नल के उदाहरण हैं ।

Analog signal



2.Digital signal-डिजिटल सिग्नल के दो डिस्कोट स्तर  ( discrete level ) होते हैं । यह सिग्नल सदैव Low अथवा High में से किसी एक स्तर पर होता है । डिजिटल सिग्नल समय के साथ - साथ लगातार परिवर्तित नहीं होते हैं ।



2 टिप्‍पणियां

Unknown ने कहा…

Osam

ghazala Nazneen ने कहा…

Thank you for sharing your knowledge, it is really helpful to others similarly Leapcoderz is one of the best centers for STEM, Coding, Robotics and Game designing in Princeton New Jersey Both their Online and In-person classes are easy to understand and full of fun. They offer courses from beginners to advance level for ages 4–14 years. Coding and Robotics For Kids Near me in Princeton NJ

Blogger द्वारा संचालित.